सहारनपुर/लखनऊ: सहारनपुर के वुड कार्विंग उत्पादों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट (ODOP) योजना के माध्यम से वैश्विक मान्यता मिल रही है। इस समय सहारनपुर का वुड कार्विंग उद्योग दुनिया के मार्केट में पहुंच चुका है और लगभग एक हजार करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट हो रहा है। सहारनपुर को दिल्ली और लखनऊ से जोड़ने के लिए कार्य तेज़ी से चल रहा है, और जल्द ही सहारनपुर से दिल्ली तक का सफर केवल पौने दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा, यहां पर माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का निर्माण अंतिम दौर में है, जो एक दशक पहले सिर्फ एक कल्पना थी। माँ शाकुम्भरी धाम का सुंदरीकरण भी किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM Yuva) के तहत 365 उद्यमियों को ऋण वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस मौके पर कई उद्यमियों को ऋण चेक, ओडीओपी के तहत वुड कार्विंग प्रोडक्ट बनाने के टूल्स और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके पहले, मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों द्वारा लगाए गए ओडीओपी प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और उनके स्टॉल्स पर जाकर प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई सरकार इसीलिए नहीं बनाई जाती कि वह भाई-भतीजावाद करके लूट-खसोट करे, बल्कि इसका उद्देश्य है आपकी पहचान और उद्यमिता का सम्मान करना और उसे आगे बढ़ाना। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में होली की खुशियों के साथ उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई, और सरकार ने यूपी पुलिस के 60,244 आरक्षी पदों की भर्ती के परिणाम घोषित किए, जिससे युवाओं के सपनों को उड़ान मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में केवल भाई-भतीजावाद ही था, लेकिन वर्तमान सरकार में 7 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और इन भर्तियों में कोई जातिवाद या क्षेत्रवाद का आरोप नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था की है, जो आगे बढ़ाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश ही केवल इतना बड़ा महाकुंभ आयोजन कर सकता है, जैसे प्रयागराज में हुआ, जहां 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और आस-पास के जिलों के व्यापारियों ने करोड़ों रुपये कमाए। उन्होंने यह उदाहरण दिया कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में उद्यमिता और व्यापार के मामले में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं, और उत्तर प्रदेश अब देश की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है।
मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमी योजना को केवल ऋण वितरण तक सीमित न मानते हुए इसे उद्यमियों को साहूकार और सूदखोरों से मुक्त करने का उद्देश्य बताया। इसके तहत अब तक 31,000 युवा उद्यमियों को बिना ब्याज के लोन प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने सहारनपुर में स्मार्ट सिटी के रूप में शहर के विकास की योजना का भी उल्लेख किया। इसके अलावा, सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉलेज और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास की परियोजनाएं चल रही हैं।
इस कार्यक्रम में मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री राकेश सचान, मंत्री बृजेश सिंह, मंत्री जसवंत सैनी, महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विधायक राजीव गुंबर, कीरत सिंह, मुकेश चौधरी, देवेंद्र निम, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।