LATEST NEWS

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में होली के दिन कई जिलों में हिंसा और बवाल, कहीं रंग लगाने पर मारपीट तो कहीं फायरिंग

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में होली के दिन कई जिलों में हिंसा और बवाल, कहीं रंग लगाने पर मारपीट तो कहीं फायरिंग

लखनऊ: देशभर में बड़े धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया, लेकिन उत्तर प्रदेश में होली के दिन कई स्थानों पर जमकर बवाल हुआ। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी रंगों में डूबे थे, लेकिन कई जिलों में हिंसा, मारपीट, फायरिंग और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं, जिससे होली का जश्न मातम में बदल गया। पुलिस को बीच में आकर स्थिति को संभालना पड़ा, और कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया।


उन्नाव में विवाद के बाद पुलिस पर हमला

उन्नाव के अजगैन के छेड़ा गांव में नशेबाजी को लेकर दो गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो बाद में ईंट-पत्थराव में तब्दील हो गया। इस दौरान एक युवक, धीरेन्द्र, के सिर में ईंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हुड़दंगियों का आतंक यहीं नहीं रुका, बल्कि पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया। फाग जुलूस के दौरान शराब पीकर हुड़दंगियों ने बवाल किया और पुलिस को रोकने पर पथराव कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और लाठियां चलानी पड़ी।


रायबरेली में रंग लगाने को लेकर खूनी संघर्ष

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नरई गांव में रंग लगाने के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


वाराणसी में गोलीबारी, एक युवक की मौत

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के आसानगंज में दिलजीत उर्फ रंगोली को उसके घर के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।


बिजनौर में युवती के साथ जबरन रंग लगाने का मामला

बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम हरेवली में एक युवती के साथ जबरन रंग लगाने का मामला सामने आया। जब युवती के भाई ने दबंगों को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। युवती ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, और पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है।


बलिया में चाकू से हमला

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के मरौटी गांव में होली के दिन शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोग चाकू से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।


भाजपा महिला नेता के बेटे द्वारा युवक की पिटाई

बीजेपी महिला नेता लक्ष्मी सैनी के बेटे ने होली पर पटाखे छोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक ने पटाखा जलाने से मना किया था, जिससे भाजपा नेता के बेटे को गुस्सा आ गया। मारपीट की घटना CCTV में कैद हो गई, और पीड़ित युवक के परिजनों ने तहरीर देकर मामले में केस दर्ज कराया है।


मथुरा और जेवर में बवाल

मथुरा के थाना जैत क्षेत्र के गांव बाटी में रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए, और पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया। जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव में भी होली के दिन मामूली कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हुई, जिसमें पथराव और गोलीबारी हुई। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

Editor's Picks