UP Weather: यूपी में अब 26 अगस्त तक होगी घनघोर बारिश, आज लखनऊ समेत 38 जिलों में अलर्ट

लखनऊ: मौसम विभाग के अनुसार, 22 अगस्त से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश?
शुक्रवार को जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें वाराणसी, बलिया, देवरिया, गोंडा, बरेली, रामपुर, झांसी, महोबा, प्रयागराज और सोनभद्र प्रमुख हैं। कुल मिलाकर प्रदेश के 38 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।
24 और 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में बरसात के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि 24 और 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
बिजली और गरज के साथ बारिश की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, झांसी और ललितपुर जैसे कई जिलों में बिजली चमकने और तेज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश की वजह: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने दो लो प्रेशर सिस्टम और अरब सागर से आने वाली नमी भरी हवाओं के कारण प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके चलते बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं और यह सिलसिला 26 अगस्त तक जारी रह सकता है।
किसानों और आमजन के लिए सलाह
मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें। बिजली गिरने और जलभराव जैसी समस्याओं से बचाव करें। जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहां विशेष सावधानी बरतना जरूरी है।
26 अगस्त के बाद घटेगी बारिश की तीव्रता
मौसम विभाग ने बताया है कि 26 अगस्त के बाद प्रदेश में बारिश की तीव्रता और उसके दायरे में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी। यानी अगस्त के आखिरी सप्ताह में बरसात कुछ हल्की हो सकती है।