UP weather: जन्‍माष्‍टमी पर गरज-चमक के साथ होगी घनघोर बर्षा, यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP weather: जन्‍माष्‍टमी पर गरज-चमक के साथ होगी घनघोर बर्षा,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय कहीं बारिश हो रही है तो कहीं तेज उमस लोगों को परेशान कर रही है। लखनऊ में शुक्रवार को दिनभर गर्मी और उमस बनी रही, लेकिन रात में हुई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली।


अगले कुछ दिनों में कम हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश में कमी देखने को मिल सकती है। 21 अगस्त तक कहीं भी ज्यादा भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।


कहां-कहां हो सकती है बारिश

16 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर जैसे जिले शामिल हैं, जहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा और बुलंदशहर जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।


मानसून खिसकने से बारिश में आई कमी

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते मानसून अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसक गया है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश की सक्रियता कम हो गई है। अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, लेकिन तेज और लगातार बारिश की संभावना बहुत कम है।


किसानों के लिए जरूरी सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों से जुड़े कामों की योजना मौसम को ध्यान में रखते हुए बनाएं। अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है, इसलिए खेतों में पानी भरने जैसी समस्याएं कम रहेंगी। वहीं 20 और 21 अगस्त को कुछ इलाकों में फिर से भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है, इसलिए किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है।