UP weather: यूपी में अगले 3 दिन नहीं होगी बारिश, 30 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मॉनसून बरसेंगे बदरा

UP weather: यूपी में अगले 3 दिन नहीं होगी बारिश, 30 अगस्त से

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी थी। लेकिन अब बारिश रुकने के बाद उमस बढ़ गई है, जिससे लोगों को फिर से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम सुहाना जरूर है, लेकिन चिपचिपी गर्मी परेशान कर रही है।


अगले तीन दिन नहीं होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 27 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के चुनिंदा इलाकों में हल्की बारिश और बौछारें देखने को मिल सकती हैं। हालांकि 28 और 29 अगस्त को प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी वर्षा की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि अगले तीन दिनों तक उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।


क्यों कमजोर पड़ा मॉनसून

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, दक्षिणी उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला निम्नदाब क्षेत्र अब कमजोर हो चुका है। इससे जुड़ा चक्रवाती सिस्टम राजस्थान की ओर चला गया है। इसके अलावा उड़ीसा तट से दूर बंगाल की खाड़ी में बना एक और निम्नदाब क्षेत्र भी यूपी में खास असर नहीं डाल रहा है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में केवल छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है।


30 अगस्त से फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि 30 अगस्त से परिस्थितियां बदलेंगी और मॉनसून की सक्रियता एक बार फिर तेज हो जाएगी। इस दौरान पूरे प्रदेश में बारिश का असर बढ़ेगा और कई जिलों में तेज से भारी वर्षा हो सकती है। लखनऊ सहित मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है।