LUCKNOW NEWS: तीसरा बड़े मंगल पर आज लखनऊ में 14 रूट पर बदला रहेगा ट्रैफिक, यह है पूरी लिस्ट

लखनऊ: ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के मौके पर शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। खासकर अलीगंज के नए हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु मंदिर पर मेला भी लगेगा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए पहुंचेंगे। इस बढ़ती भीड़ और संभावित जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर के चौदह प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। आपात स्थिति में स्कूली वाहन, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और शव वाहन डायवर्ट रूट से निकल सकेंगे, जिसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम से नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस तरह चलेगा ट्रैफिक
कुर्सी रोड की ओर से आने वाले वाहन अब विष्णुपुरी कॉलोनी, हीवेट पॉलिटेक्निक चौराहे से होते हुए वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज और फिर सिकंदरबाग की ओर होकर आगे बढ़ सकेंगे। आईटी चौराहे से निकलने वाली रोडवेज और सिटी बसें अब विवेकानंद पॉलीक्लीनिक होते हुए निरालानगर से होकर अयोध्या रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पॉलिटेक्निक और फिर विष्णुपुरी के रास्ते गुजरेंगी।
सहारा टॉवर तिराहे से अलीगंज की ओर जाने वाले वाहन अब सीधे कपूरथला नहीं जाएंगे, बल्कि दाहिने मुड़कर साईं मंदिर तिराहे से होकर निरालानगर ओवरब्रिज के रास्ते से आगे बढ़ेंगे।
आईटी और निरालानगर से निकलने वाले ऑटो, विक्रम, दोपहिया और चारपहिया वाहन अब कपूरथला के बजाय निरालानगर तिराहे से बाएं मुड़कर चौराहा नंबर 8, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज और फिर अल्कापुरी व पुरनिया की ओर होकर निकलेंगे।
छन्नी लाल चौराहे से आने-जाने वाले वाहन अब कपूरथला के स्थान पर वायरलेस चौराहा और सेंट्रल बैंक की दिशा में भेजे जाएंगे। साईं मंदिर, अलीगंज की तरफ से आने वाले वाहन अब प्रगति बाजार के पीछे के रास्ते सहारा टॉवर होकर गुजरेंगे।
अल्कापुरी तिराहे से जाने वाले वाहन अब अल्कापुरी ओवरब्रिज, चौराहा नंबर 8 की ओर मुड़ेंगे। वहीं, सुशीला देवी स्मृति स्थल से हनुमान सेतु की ओर जाने वाले वाहन अब शालीमार कट से दाहिने होकर आगे बढ़ेंगे। हनुमान सेतु पेट्रोल पंप तिराहे से भी वाहन शालीमार और सुशीला देवी स्मृतिका की ओर से ही भेजे जाएंगे। आईटी चौराहे की ओर से हनुमान सेतु जाने वाले वाहन अब डालीगंज पुल चौराहा और निशातगंज होकर निकलेंगे।
क्लार्क अवध तिराहे से हनुमंतधाम मंदिर जाने वालों को अब सुभाष चौराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा और एसबीआई तिराहे से होकर भेजा जाएगा। इसी तरह, मोतीमहल तिराहे से जाने वाले वाहन भी अब सीधे नहीं, बल्कि एसबीआई तिराहा, स्टेडियम तिराहा और सुभाष चौराहा से होकर निकलेंगे।
पीएनटी बालू अड्डा और सिकंदरबाग की ओर से हनुमंतधाम की ओर जाने वाले वाहन अब मोतीमहल तिराहा, एसबीआई तिराहा, सुभाष चौराहा, परिवर्तन चौक और फिर क्लार्क अवध तिराहे से होकर भेजे जाएंगे।