UP weather: आज यूपी के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश फिर लौटेगी गर्मी और उमस

UP weather: आज यूपी के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश फिर लौट

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर दी, लेकिन इससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। सड़कों पर पानी भर गया, कई नदियां उफान पर हैं और यातायात भी बाधित हुआ है। अब मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगेगी और एक बार फिर से प्रदेश में गर्मी और उमस बढ़ेगी।


पश्चिमी यूपी में अभी भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। खासकर बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं, वहां भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।


मौसम की वर्तमान स्थिति

इस समय मॉनसून की सक्रियता अमृतसर, पटियाला, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी और वाल्मीकि नगर होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है। इसके साथ ही एक अन्य द्रोणी रेखा उत्तर-पश्चिमी यूपी से लेकर गुजरात और अरब सागर तक फैली हुई है। इन मौसमी स्थितियों के चलते 5 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में तेज बारिश हुई। लेकिन 6 अगस्त के बाद से बारिश में कमी आने लगेगी।


कहां कितनी बारिश हुई

बारिश के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश बिजनौर में 245 मिलीमीटर दर्ज की गई। नजीबाबाद में 223.4 मिमी, नगीना में 175 मिमी, कांठ में 170 मिमी और शाहजहांपुर में 150 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, सहारनपुर और हमीरपुर के कुछ इलाकों में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है।


आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 5 अगस्त तक जो भारी बारिश हो रही थी, वह अब धीरे-धीरे थमने लगेगी। 10 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान बढ़ने लगेगा और उमस भरी गर्मी एक बार फिर से लोगों को परेशान कर सकती है।