LATEST NEWS

UP NEWS: कानपुर-सागर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक के नीचे घुसी कार 3 की मौत

UP NEWS: कानपुर-सागर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक के नीचे घुसी कार 3 की मौत

कानपुर: कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित कस्बा श्रीनगर के पास बरा नाला के नजदीक शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने अल्टो कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक ने कार को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।


नरेश नागर, अवधेश नागर और भूरा गुर्जर नामक तीन व्यक्ति अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। वे अल्टो कार में सवार थे और भोपाल लौट रहे थे। जब उनकी कार कानपुर सागर हाईवे पर कस्बा श्रीनगर के पास बरा नाला के पास पहुंची, तब तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और इसे 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में नरेश नागर, अवधेश नागर और चालक भूरा गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पूजा नागर, जो कि 23 वर्ष की थीं और राजगढ़ जिले के अरनिया माता की निवासी थीं, को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।


पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलने पर एसपी पलाश बंसल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचित किया। ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया, जबकि चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।


एसपी पलाश बंसल का बयान

एसपी पलाश बंसल ने बताया कि हादसे के वक्त तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक के चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण वह अपने साइड से दूसरी साइड में चला गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शवों को उनके परिवार वालों को सौंपने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Editor's Picks