Bus Accident: एक्सप्रेस-वे पर दो स्लीपर बसों में जोरदार टक्कर मचा हड़कंप, 26 यात्री घायल

Bus Accident: एक्सप्रेस-वे पर दो स्लीपर बसों में जोरदार टक्क

कानपुर: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मकनपुर के पास एक निजी स्लीपर बस को पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार बस ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे आगे चल रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कुल 26 यात्री घायल हो गए।


हादसे के बाद दोनों बसों के चालक मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर लगभग 15 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया।


पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह पीछे चल रहे बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। अरौल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि सुबह लगभग 4:15 बजे दिल्ली से गोंडा जा रही एक निजी स्लीपर बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जब बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 215 के पास पहुँची, उसी समय पीछे से आ रही एक अन्य तेज़ रफ्तार स्लीपर बस — जो सिद्धार्थनगर जा रही थी — ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आगे चल रही बस पलट गई और उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।


घटना की सूचना मिलते ही एसीपी अमरनाथ यादव, अरौल इंस्पेक्टर और यूपीडा के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है।


इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह के अनुसार, दोनों बसों में करीब 40-40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ मामूली रूप से घायल यात्री अन्य बसों की मदद से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बसों को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया है। पुलिस ने दोनों बस चालकों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।