UP News: यूपी की योगी सरकार में शर्मसार होती मानवता ! महज 2 हजार कम होने पर कानपुर के साई नर्सिंग कॉलेज ने किसान की बेटी को एग्जाम में बैठने से रोका, पूरी कहानी जान रो जाएंगे आप

कानपुर के साई नर्सिंग कॉलेज में फीस विवाद के चलते एक छात्रा को परीक्षा में बैठने से रोका गया। इससे आहत होकर उसने आत्मदाह की कोशिश की। जानिए पूरा मामला।

Kanpur Student
Kanpur Student- फोटो : AI GENERATED

UP Kanpur News:  उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक गरीब किसान की बेटी का सपना सिर्फ दो हजार रुपये के कारण अधूरा रह गया। चौबेपुर स्थित साई नर्सिंग कॉलेज की लापरवाही और प्राचार्य की बेरुखी ने उसे इस कदर मानसिक रूप से तोड़ दिया कि उसने कॉलेज गेट पर आत्मदाह की कोशिश की।

उत्तरीपुरा के डुडवा जमौली गांव निवासी नीरज कुमार की बेटी आरोही साई नर्सिंग कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। 2024 में परीक्षा से पहले वह फीस नहीं भर पाई, जिसकी एक बड़ी वजह थी उसके भाई की सड़क हादसे में मौत। पिता नीरज कुमार ने कुछ दिनों बाद कॉलेज जाकर फाइन समेत बीस हजार रुपये ऑनलाइन जमा कर दिए, लेकिन दो हजार रुपये शेष रह गए।

कॉलेज प्रशासन की बदमाशी

कॉलेज प्रशासन ने इस देरी को लेकर बैक पेपर का फार्म सबमिट नहीं किया, और 17 अप्रैल 2025 को छात्रा को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। आरोही ने बताया कि वह कई बार प्राचार्य के सामने गिड़गिड़ाई, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। परीक्षा से वंचित होने के कारण वह बुरी तरह टूट गई और एक बोतल पेट्रोल लेकर कॉलेज गेट पहुंची, आत्मदाह की धमकी दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को आत्मघाती कदम से रोका। उसे समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया गया। चौबेपुर इंस्पेक्टर के अनुसार, छात्रा की ओर से डीएम कार्यालय में तहरीर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Nsmch

जानबूझकर भविष्य बर्बाद करने की कोशिश

आरोही का कहना है कि थाने में शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उससे खुन्नस खा ली और जानबूझकर उसका भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की। कॉलेज प्राचार्य राजेश रावत ने स्वीकार किया कि चूक हुई है लेकिन समाधान निकालने के सवाल पर वह जवाब देने से बचते नजर आए और बाद में संपर्क नहीं किया।