India Pakistan War: पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर बरसे योगी आदित्यनाथ कहा, अपनी हरकतों से खुद के वजूद से जूझेगा पाकिस्तान

India Pakistan War: पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर बरसे योगी आ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से हो रही आतंकी गतिविधियों और भारत के खिलाफ छिपकर किए जा रहे हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों की वजह से न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ चुका है, बल्कि अब वह अपने ही वजूद से जूझ रहा है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौराहे के जीर्णोद्धार के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने न केवल वीर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी, बल्कि पाकिस्तान को भी करारा संदेश दिया।


योगी ने कहा, “22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने जो शरारत की, उसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे वीर जवानों की बहादुरी ने पूरे दमखम से दिया। पाकिस्तान आज पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है, लेकिन फिर भी बेशर्मी से अपनी नापाक हरकतें जारी रखे हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय है जब देशवासियों को अपनी सेना के मनोबल को और मज़बूत करना चाहिए। उन्होंने गर्व से कहा,

Nsmch


“हमारा भारत विजयी था, विजयी है और विजयी रहेगा। देश की सुरक्षा में लगी सेना के शौर्य और बलिदान को हर नागरिक को सम्मान देना चाहिए। एकजुट भारत ही हर चुनौती का सामना कर सकता है।”


महाराणा प्रताप को बताया राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक

मुख्यमंत्री योगी ने महाराणा प्रताप के बलिदान और समर्पण को याद करते हुए कहा कि वह केवल एक महान योद्धा नहीं थे, बल्कि भारत की अस्मिता, स्वाभिमान और आत्मबल के प्रतीक थे। “महाराणा प्रताप ने समाज के हर वर्ग को एकजुट किया। उनके जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती है। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हर भारतवासी के लिए मार्गदर्शक हैं।”


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार न केवल राज्य के ऐतिहासिक स्थलों और प्रतीकों को संरक्षित करने का कार्य कर रही है, बल्कि वीरों की गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी कटिबद्ध है।