IAS Transfer: योगी सरकार में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS अधिकारियों का तबादला

IAS Transfer: योगी सरकार में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है। बुधवार देर रात आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। सरकार ने कई अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वहीं कुछ को पुराने पदों से हटा दिया गया है।


सेल्वा कुमारी जे को प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

आईएएस सेल्वा कुमारी जे को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा पद दिया है। उन्हें महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा और सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे सचिव नियोजन विभाग और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद पर कार्यरत थीं।


समीर वर्मा को मिला नियोजन विभाग

प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस समीर वर्मा को अब सचिव नियोजन विभाग और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बनाया गया है। लंबे समय से वे वेटिंग में थे, अब उन्हें सक्रिय जिम्मेदारी दी गई है।


प्रभु नारायण सिंह बने परिवहन निगम के एमडी

वेटिंग में चल रहे आईएएस प्रभु नारायण सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के पद पर नियुक्त किया गया है।


मासूम अली सरवर को वक्फ बोर्ड भेजा गया

अब तक परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रहे आईएएस मासूम अली सरवर को नई तैनाती दी गई है। उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड बनाया गया है।


आशीष कुमार को मिला पर्यटन विभाग

आईएएस आशीष कुमार को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के पद पर तैनात किया गया है। अब वे पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।


सुधीर कुमार का हुआ तबादला

आईएएस सुधीर कुमार, जो अब तक नगर आयुक्त, कानपुर नगर थे, को नई जिम्मेदारी दी गई है। वे अब विशेष सचिव, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के साथ-साथ अपर महानिदेशक निबंधन, उत्तर प्रदेश रहेंगे।


अर्पित उपाध्याय बने नगर आयुक्त कानपुर नगर

रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रहे अर्पित उपाध्याय को अब नगर आयुक्त, कानपुर नगर बनाया गया है। उन्होंने सुधीर कुमार की जगह ली है।


अंजुलता को मिली रायबरेली की जिम्मेदारी

आईएएस अंजुलता, जो अब तक मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात थीं, को अब मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली बनाया गया है।