UP NEWS: योगी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, अब 1 करोड़ तक की प्रॉपर्टी पर स्टांप ड्यूटी में छूट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अब महिलाओं को 1 करोड़ रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री पर 1 फीसदी स्टांप ड्यूटी की छूट देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्टांप एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट में लाने की बात कही। फिलहाल यह छूट सिर्फ 10 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री पर मिलती है।
महिलाओं को मिलेगा 1 लाख रुपये तक का सीधा लाभ
नई व्यवस्था लागू होने पर महिलाओं को 1 करोड़ रुपये की संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी में 1 फीसदी की छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि उन्हें अधिकतम 1 लाख रुपये की बचत होगी। अभी तक सिर्फ 10 लाख की प्रॉपर्टी पर ही यह छूट मिलती है, जिससे महिलाओं को 10,000 रुपये का फायदा होता था।
रजिस्ट्री की प्रक्रिया होगी और भी आसान
सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए। सर्कल रेट निर्धारण में समानता होनी चाहिए, खासकर वहां जहां परिस्थितियाँ एक जैसी हों। साथ ही रेट तय करते समय इलाके के विकास, शहरीकरण और सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जाए, ताकि लोगों को सीधा फायदा मिल सके।
भूमि स्वामी और दस्तावेजों का होगा वेरिफिकेशन
मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्री से पहले भूमि स्वामी और दस्तावेजों के वेरिफिकेशन को अनिवार्य बताया। इससे जमीन से जुड़े विवादों को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने रजिस्ट्री में तकनीक के बेहतर उपयोग पर भी ज़ोर दिया, ताकि समय और संसाधनों की बचत हो सके।
45 जिलों में तय हो चुके हैं नए सर्कल रेट
स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने जानकारी दी कि अब तक प्रदेश के 45 जिलों में नए सर्कल रेट तय किए जा चुके हैं। बाकी बचे 30 जिलों में भी जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।