UP NEWS: सावधान हो जाएं...50 रुपए के चक्कर में लग गए 1.25 लाख रुपए की चपत, 50 रुपये ज्‍यादा ले लिए कहने के लिए किया था कस्‍टमर केयर को फोन..

UP NEWS: सावधान हो जाएं...50 रुपए के चक्कर में लग गए 1.25 ला

गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। महज 50 रुपये ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत करने के चक्कर में उनके खाते से 1.25 लाख रुपये उड़ा लिए गए।


शिकायत के लिए गूगल से ढूंढा नंबर, मिला फर्जी लिंक

खोड़ा के मंगल बाजार में रहने वाली उमरा मंसूरी एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। 8 अगस्त को उन्होंने रैपिडो बाइक टैक्सी से खोड़ा से दिल्ली के राजघाट तक सफर किया। आरोप है कि चालक ने ऐप पर तय किराए से 50 रुपये अधिक मांगे। जब उन्होंने विरोध किया, तो ड्राइवर ने कहा कि कंपनी से शिकायत कर लो। इसके बाद उमरा ने गूगल पर रैपिडो का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और जो नंबर मिला, उस पर बात नहीं हो सकी।


व्हाट्सएप कॉल से खुद को बताया कस्टमर केयर एजेंट

कुछ देर बाद उमरा को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को रैपिडो कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और शिकायत दर्ज कराने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। लिंक भी भेजा गया।


लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हुआ हैक

उमरा ने जब लिंक पर क्लिक किया और ऐप डाउनलोड किया, तो मोबाइल हैक हो गया। कुछ ही देर में उनके खाते से चार बार में कुल 1.25 लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्हें इसका पता तब चला जब मोबाइल दोबारा सामान्य हुआ और बैंक से कैश ट्रांसफर के मेसेज आए।


शिकायत दर्ज, नंबर हो चुके हैं बंद

पीड़िता ने जब उन नंबरों पर दोबारा कॉल किया, तो दोनों बंद मिले। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और फिर खोड़ा थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


सतर्क रहें, गूगल पर मिलने वाले हेल्पलाइन नंबरों से सावधान

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि इंटरनेट पर दिखने वाले कस्टमर केयर नंबर हमेशा सही नहीं होते। साइबर अपराधी गूगल पर फर्जी नंबर डालकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ऐसे में किसी भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही संपर्क करना सुरक्षित रहता है।