UP NEWS: युवा हो जाएं तैयार, योगी सरकार देने जा रही रोजगार, 50 हजार लक्ष्य, जानिए कैसे मिलेंगे मौके!

UP NEWS: युवा हो जाएं तैयार, योगी सरकार देने जा रही रोजगार,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी देने की तैयारी में है। इसी दिशा में "रोज़गार महाकुंभ 2025" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 50,000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयोजन में न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी नौकरी के अवसर मिलेंगे।


रोजगार रथ को दिखाई हरी झंडी

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने लखनऊ विधानसभा परिसर से इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने रोजगार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया, ताकि युवाओं को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा सके।


26 से 28 अगस्त तक लखनऊ में आयोजन

रोजगार महाकुंभ का आयोजन 26 से 28 अगस्त 2025 तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बीसीएस कंसल्टिंग प्रा. लि. और द इकोनॉमिक टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से हो रहा है।


50 हजार नौकरियों का लक्ष्य

मंत्री अनिल राजभर के मुताबिक, इस आयोजन के जरिए 50,000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। रोजगार संगम पोर्टल भी विकसित किया गया है, जहां नौकरी चाहने वाले, कंपनियां और भर्ती एजेंसियां रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।


विदेशों में नौकरी के अवसर भी

प्रदेश सरकार ने हाल ही में 5,978 श्रमिकों को इस्राइल भेजा है, जिसकी देश–विदेश में सराहना हो रही है। अब जर्मनी, जापान और इजराइल जैसे देशों में नर्स और केयरगिवर पदों के लिए भर्तियां आई हैं, जिनमें 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जा रहा है। खाड़ी देशों से भी अलग-अलग सेक्टर्स में रिक्तियां प्राप्त हुई हैं।