Crime News:चोरी के शक में युवक को करंट से दी गई यातना, वीडियो वायरल ,तीन आरोपी हिरासत में

Crime News: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। चोरी के शक में एक युवक को पकड़कर पहले जमकर पीटा गया और फिर सच उगलवाने के लिए बिजली के तार से करंट लगाया गया।

Crime News:चोरी के शक में युवक को करंट से दी गई यातना, वीडिय
चोरी के शक में युवक को करंट से दी गई यातना, वीडियो वायरल- फोटो : NEWS 4 NATION AI

Crime News: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। चोरी के शक में एक युवक को पकड़कर पहले जमकर पीटा गया और फिर सच उगलवाने के लिए बिजली के तार से करंट लगाया गया। इस पूरे वाकये का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और यातना देने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।प्रयागराज के यमुनापार औद्योगिक क्षेत्र की ये घटना है।

घटना 29 सितंबर की आधी रात डेज मेडिकल तिराहे के पास की है। जानकारी के मुताबिक पिपरांव गांव निवासी लड्डू कोल को रोहित केसरवानी और विशंभरपुर निवासी राहुल प्रजापति समेत अन्य लोगों ने जनरेटर का डायनमो चोरी करने के शक में दबोच लिया। आरोप है कि उसे जबरन दुर्गा पूजा पंडाल ले जाया गया, जहां पहले तो उसे लात-घूंसों से पीटा गया और फिर बिजली का तार दिखाकर डराया गया। जब वह चुप्पी साधे रहा तो उसे करंट झोंक दिया गया।

घटना स्थल पर मौजूद किसी ने यह अमानवीय कृत्य कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे।

एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि यातना देने के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने साफ किया कि चोरी के शक में पकड़े गए किसी भी व्यक्ति को पुलिस के हवाले करना चाहिए, मारपीट और करंट लगाना अपराध की श्रेणी में आता है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि लड्डू कोल स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद से वह फरार है और उसकी तलाश जारी है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक और अफवाह फैल गई कि युवक को औद्योगिक क्षेत्र में ड्रोन के सहारे चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस पर एसीपी करछना ने सफाई देते हुए कहा कि ड्रोन वाली कहानी पूरी तरह झूठी है।