Wife boyfriend:वर्दी में बेवफाई, महिला कांस्टेबल पति को धोखा देती रंगेहाथ पकड़ी गई प्रेमी संग, हंगामे के बाद पति ने किया बड़ा फैसला
Wife boyfriend:एक वर्दी के दामन को दागदार करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे तक को हिला कर रख दिया है।

N4N डेस्क: धोखा दोस्त से मिले, रिश्तेदार से या फिर उस जीवनसाथी से जिसके संग सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई हों। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से ऐसा ही एक वर्दी के दामन को दागदार करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे तक को हिला कर रख दिया है।
पीड़ित पति, जो खुद भी कांस्टेबल है, ने बताया कि उसकी शादी 6 फरवरी 2023 को बलिया निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद मात्र 9 दिन पत्नी उसके साथ रही, फिर अपनी ड्यूटी पर लौट गई। पत्नी कासया थाने में तैनात थी। पति को भनक भी नहीं थी कि उसकी बीवी पहले से ही एक अन्य कांस्टेबल से अवैध संबंध बना चुकी है।
कुछ दिन पहले जब पति अचानक कासया में पत्नी से मिलने पहुंचा तो पत्नी ने कमरे का दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। शक गहराया तो उसने 112 पुलिस को बुला लिया। दरवाजा खुलवाने पर जो मंजर सामने आया, उसने सबको सन्न कर दिया महिला कांस्टेबल अपने प्रेमी कांस्टेबल संग अर्धनग्न हालत में पकड़ी गई।
पति अपना आपा खो बैठा और प्रेमी पर लात-घूंसे बरसाने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने किसी तरह बीच-बचाव किया और प्रेमी को थाने ले जाया गया।पुलिसकर्मी पति ने साफ कहा “अब मुझे सिर्फ तलाक चाहिए। मेरी पत्नी ने मेरी दुनिया उजाड़ दी। मैं इस धोखेबाज रिश्ते के साथ एक पल भी नहीं जी सकता।”
मामले ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। विभाग की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल कासया थाने में, उसका प्रेमी सेवरही थाने में और पति पुलिस लाइन में तैनात है। फिलहाल विवाद की जांच चल रही है।