UP NEWS: काशी को जाम के झाम से मिलेगी राहत, जानिए किन इलाकों में होने जा रहा है सड़कों का विस्तार

UP NEWS: काशी को जाम के झाम से मिलेगी राहत, जानिए किन इलाकों

वाराणसी: लहरतारा से बीएचयू और भेलूपुर जाने वाले मार्ग पर अब लोगों को घंटों जाम में फंसने से राहत मिलने वाली है। सुंदरपुर होते हुए इस पूरे मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ दो बड़े फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। पहला फ्लाईओवर मंडुवाडीह चौराहे पर और दूसरा भिखारीपुर तिराहे पर तैयार किया जाएगा। इन फ्लाईओवरों के दोनों तरफ सर्विस रोड भी बनाई जाएगी ताकि लोकल ट्रैफिक को वैकल्पिक रास्ता मिल सके।


भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर वाई (Y) आकार का होगा। यह फ्लाईओवर बरेका गेट के पास से शुरू होकर सुंदरपुर मार्ग पर एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के पास और चितईपुर मार्ग पर जाकर खत्म होगा। इस पूरे निर्माण कार्य के दौरान चौराहे पर स्थित मंदिर का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा, जिससे उसकी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बनी रहे। इन दोनों फ्लाईओवरों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना प्रस्तावित है। शिलान्यास के बाद लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बना रहा है। अब इस पूरे मार्ग के विकास का संशोधित बजट 476.41 करोड़ रुपये तय किया गया है।


लहरतारा से विजया मॉल तक का रास्ता—जो मंडुवाडीह, भिखारीपुर, सुंदरपुर, नरिया तिराहा, लंका चौराहा और रविंद्रपुरी कॉलोनी से होकर गुजरता है—अब पूरी तरह फोरलेन किया जाएगा। बीते कुछ समय से मंडुवाडीह चौराहे पर रोज़ाना तीन से पांच घंटे तक लंबा जाम लगना आम बात हो गई थी। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस की कई योजनाएं बनीं, लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हुई।

Nsmch


मंडुवाडीह चौराहे पर बनने वाला फ्लाईओवर 342 मीटर लंबा होगा। यह चौराहे से करीब 125 मीटर पहले उठेगा और बनारस स्टेशन के गेट से पहले उतर जाएगा। 56.73 करोड़ की लागत से बनने वाला यह फ्लाईओवर 10.50 मीटर चौड़ा होगा और इसके दोनों तरफ 5.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी होगी। इसके लिए कुल 14 पिलर बनाए जाएंगे। इसी तरह, भिखारीपुर तिराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 1075 मीटर होगी और इसकी लागत 118.84 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। इसकी चौड़ाई भी 10.50 मीटर होगी और सर्विस लेन 5.5 मीटर की। इस पूरे फ्लाईओवर को 18 पिलरों पर खड़ा किया जाएगा।


सारनाथ में बनेगा एलिवेटेड रोड, जाम से मिलेगी छुटकारा

सारनाथ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के गेट से रिंग रोड तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। इससे केवल तीन मिनट में सफर पूरा हो सकेगा। फिलहाल इस मार्ग पर नई बाजार रिंग रोड अंडरपास, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और फरीदपुर गांव से होते हुए रेलवे लाइन तक पहुंचने का रास्ता है, जहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।


दोनों ओर आबादी होने के कारण यहां जाम आम बात है और इससे पर्यटकों को भी काफी दिक्कत होती है। एलिवेटेड रोड बनने के बाद ट्रैफिक सीधा रिंग रोड तक पहुंचेगा, और बीच में कहीं भी उतरने का रास्ता नहीं होगा। इससे यात्रियों को तेजी से और सुगम आवाजाही का लाभ मिलेगा।