LUCKNOW: लखनऊ के आशियाना इलाके मे बुधवार को साली को पीट-पीट कर अधमरा करने के बाद फरार आरोपी ने पूरी घटना का वीडियो खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.गंभीर रूप से घायल युवती की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी थीं. जानकारी मिलने के बाद बिहार निवासी परिजन किसी तरह चंदा जुटाकर रविवार को लखनऊ पहुचे इसके बाद शव का पोस्टमार्टम को सका.
आशियाना के अंसल आंगन रिक्शा कॉलोनी निवासी बुलेट करीब 5 महीने पहले पत्नी आशा को बिहार स्तिथि मायके छोड़ने गया था.आशा की मा सुमेरा देवी ने बताया कि इसी दौरान छोटी बेटी अमृता को घूमाने के बहाने लेकर गया और भागकर लखनऊ चला गया.इसके बाद से ही दोनों साथ रह रहे थे.बुधवार को किसी बात पर भड़के बुलेट ने अमृता को बेरेहमी से पीटना शुरू कर दिया.
शोर सुनकर पड़ोस मे ही रहने वाले राजेश के पहुंचने पर आरोपी बुलेट भाग निकला था .राजेश ने ही परिवारिजनों को सूचना देने के साथ ही उसे अस्पताल मे भर्ती कराया था.इलाज के दौरान मौत होने पर राजेश ने ही आशियाना थाने मे बुलेट के खिलाफ केस दर्ज करावाया था... पोस्टमार्टम के लिए पुलिस मायके वालो के आने का इंतज़ार कर रही थीं.रविवार को मृतका की मा समेत परिवार अन्य लोग लखनऊ स्तिथि पोस्टमार्टम गृह पहुचे जहां माँ सुमेरा ने बताया कि आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के चलते आने मे दिक्कत हो रही थीं.ऐसे मे राजेश ने ही किसी तरह चंदा जुटाकर टिकट करवाया.
पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करवाने मे मदद की.वही आरोपित बुलेट अभी भी अमृता के ही सोशल मीडिया एकाउंट को चला रहा है.पिटाई के बाद उसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.पुलिस अभी भी उसे गिरफ्तार करने मे नाकाम साबित हो रही है.....