बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bijli Bill: बकाया बिजली बिल वसूलने पहुंचे कर्मी ने महिला के साथ की ऐसी हरकत की मच गया बवाल, SDM ने ले लिया संज्ञान

Bijli Bill: बकाया बिजली बिल वसूलने पहुंचे बिजली कर्मी ने कथित तौर पर महिला के साथ बदसलूकी की है। इस मामले में एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है।

electricity bill
electricity bill- फोटो : Reporter

Bijli Bill: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर तहसील के गांव सुजानपुर में बिजली बिल के नाम पर रिश्वत मांगने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत न देने पर कनेक्शन काटने और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने इस संबंध में एसडीएम खैर से शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला?

गांव सुजानपुर निवासी अंशु देवी ने बताया कि उनका बिजली कनेक्शन उनके नाम पर है। हाल ही में बिजली बिल छूट के बाद उनका बकाया बिल ₹19,600 बताया गया। पारिवारिक समस्याओं के चलते वह तत्काल बिल जमा नहीं कर पाईं। 18 जनवरी 2025 को सुबह बिजली कर्मचारी जितेंद्र कुमार अपने स्टाफ के साथ उनके घर पहुंचे और बिल जमा करने की मांग की। महिला ने आर्थिक स्थिति और परिवार में चल रही समस्याओं का हवाला दिया, लेकिन बिजली कर्मी ने ₹10,000 की रिश्वत की मांग की। जब उनके पति मोहित कुमार ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो कर्मियों ने गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी।

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

अंशु देवी के अनुसार, जब मोहल्ले के लोग शोर सुनकर इकट्ठा हुए, तो बिजली कर्मचारी ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया और सोमवार तक बिल जमा करने की बात कही। लेकिन कर्मी जितेंद्र कुमार ने उनके पति और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

एसडीएम से शिकायत

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने तहसील पहुंचकर एसडीएम खैर को लिखित शिकायत दी। एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पीड़ित महिला का बयान

अंशु देवी ने कहा, "बिजली कर्मियों ने हमसे रिश्वत मांगी और मना करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। हमें न्याय चाहिए।" एसडीएम ने जांच के बाद आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

यूपी से आसिफ की रिपोर्ट

Editor's Picks