LATEST NEWS

अहमदाबाद रोड रेज में मेरठ के युवक की हत्या: आरोपी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

प्रियांशु जैन की हत्या का यह मामला अहमदाबाद में कानून व्यवस्था के प्रति चिंता का विषय बना हुआ है। रोड रेज के दौरान हुई यह हत्या सड़कों पर सुरक्षा और अनुशासन की आवश्यकता को स्पष्ट करती है।

अहमदाबाद रोड रेज में मेरठ के युवक की हत्या: आरोपी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
युवक की हत्या का आरोपी निकला पुलिस- फोटो : freepik

UP Meerut crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में चाकू मारकर हत्या के मामले में अहम अपडेट सामने आया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढ़ियार को इस हत्याकांड में पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। वीरेंद्र सिंह पर आरोप है कि ओवरस्पीड गाड़ी चलाने के दौरान सड़क पर बहस के बाद उसने प्रियांशु जैन की चाकू से हत्या कर दी थी।

ओवरस्पीडिंग का विरोध बना हत्या की वजह

प्रियांशु जैन, जो कि अहमदाबाद में MBA की तैयारी कर रहा था, उस पर हमला तब हुआ जब उसने सड़क पर ओवरस्पीडिंग का विरोध किया। आरोपी कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने गाड़ी रोककर प्रियांशु पर कई बार चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद वीरेंद्र सिंह वहां से फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब भाग गया।

परिजनों की न्याय की मांग और आरोपी की गिरफ्तारी

प्रियांशु जैन के परिजनों ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी का स्केच जारी किया और तफ्तीश के बाद खुलासा हुआ कि हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का सिपाही वीरेंद्र सिंह है। अहमदाबाद पुलिस ने वीरेंद्र सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।

अहमदाबाद पुलिस कर रही मामले की जांच

अभी तक मेरठ पुलिस को इस मामले में आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हालांकि, अहमदाबाद पुलिस ने इस केस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और मृतक प्रियांशु के परिजनों को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।

Editor's Picks