Up News: बाबा की पुलिस ने मुठभेड़ में डेढ़ लाख के इनामी अपराधी को मार गिराया, थाना प्रभारी सहित दो जवान जख्मी

up police encounter

Up News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने एक कांड में वांछित डेढ़ लाख का इनामी कुख्यात को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस के कार्रवाई में मारे गए बदमाश का नाम राजेश जाटव है। राजेश पर 50 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। जिसमें लूट, डकैती, हत्या के प्रयास का मामला शामिल है। एनकाउंटर में ढेर हुए कुख्यात राजेश जाटव पर बुलंदशहर पुलिस से 1 लाख और अलीगढ़ पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। 

इस घटना के संदर्भ में बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि राजेश अकेले बाइक से जा रहा था। टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में टीम ने उसे गोली मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर में थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल हुआ है। दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं।

बता दें कि यूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है। पिछले दिनों यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर डकैती का आरोपी मंगेश यादव और अुनज सिंह की हत्या कर दी था । लेकिन मंगेश के हत्या के बाद यूपी के सियासी गलियारें में हलचल मच गई थी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया था।

Nsmch


उन्होंने कहा था कि लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले मुख्य आरोपी से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी और जात देखकर जान ली गई।