UP Weather: यूपी में कोहरे की वजह से 10 गाड़ियां आपस में भिड़ी, तीन की मौत, दो फ्लाइट और 14 ट्रेनें भी हुई रद्द

UP Weather: यूपी में कोहरे की वजह से 10 गाड़ियां आपस में भिड़

लखनऊ: दिसंबर में लोगों को ऐसा लगा कि अब उत्तर प्रदेश में ठंड नहीं पड़ने वाली है लेकिन जनवरी में उत्तर प्रदेश में जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है सुबह 51 जिले में घना कोहरा छाया रहा कई जिलों की विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई थी कोहरे के चलते प्रदेश के अलग-अलग जगह कई हादसे हुए वाराणसी में 6 और आगरा में आठ ट्रेन लेट आए।वाराणसी लखनऊ के बीच दो फ्लाइट निरस्त कर दी गई बेंगलुरु से लखनऊ की फ्लाइट भी देरी से आई।


उत्तर प्रदेश में अभी और ठंड पड़ने वाली है कोहरे के चलते अलग-अलग जिलों में चार हादसे हुए इनमें से तीन लोगों की मौत भी हो गई जिसमें दो विदेशी समेत 34 लोग घायल भी हुए हैं सबसे पहले बात करते हैं फतेहपुर की जहां पर दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे टूरिस्ट बस का एक्सीडेंट हो गया बस सड़क किनारे खड़े डंपर में जा टकराई हादसे में बस चालक का पैर काटकर अलग हो गया दो विदेशी नागरिक समेत 10 लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया हादसा कानपुर प्रयागराज मार्ग पर हुआ है।

NIHER


अब चलिए बात करते हैं दूसरे हादसे की अमेठी में पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई खड़ी ट्रेलर में पहले डीसीएम टकराई फिर उसके बाद पीछे से तीन और गाड़ियां टकरा गई हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई जबकि घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं जो घटना लखनऊ वाराणसी हाईवे पर हुआ।

Nsmch


चलिए बात करते हैं तीसरे हादसे की आगरा में सवारियों से भरी बस पिकअप में घुस गई हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। और चौथा हादसा लखनऊ में ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया था हादसे में चालक केबिन के अंदर फस गया था बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाल।


तो वही मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से प्रदेश का मौसम बदलने वाला है 48 घंटे बाद बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में भयंकर बारिश हो सकती है तेज हवाओं के साथ ओले भी गिर सकते हैं इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है ठंड का प्रकोप अभी और बढ़ाने की उम्मीद है।

Editor's Picks