LATEST NEWS

husband-wife suicide - कमरे में मिली एसडीआरएफ जवान और उसकी पत्नी की लाश, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

husband-wife suicide - यूपी की राजधानी में आज SDRF जवान और उसकी पत्नी का शव उनके कमरे से बरामद किया गया। जवान आज सुबह परेड में नहीं आया तो जांच के लिए टीम पहुंची तो सारे मामले का खुलासा हुआ।

husband-wife suicide - कमरे में मिली एसडीआरएफ जवान और उसकी पत्नी की लाश, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
एसडीआरएफ जवान और पत्नी की मिली लाश- फोटो : NEWS4NATION

N4N DESK – यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजनौर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को एसडीआरएफ के 27 वर्षीय जवान अजय सिंह और उनकी पत्नी 23 साल की नीलम का शव मिलने की खबर मिली। दोनों का शव उनके घर के कमरे में मिला। 

इस दौरान जवान का शव पंखे से फांसी पर लटका हुआ था। वहीं पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। वहीं उसके गले में भी रस्सी बंधी हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि उसने भी फांसी लगाई है। मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया पत्नी को फंदे पर अजय ने लटका देखकर रस्सी काटकर उतारा था। इसके बाद घबरा कर फांसी लगा ली। वहीं, आस-पड़ोस के लोगों ने पत्नी की हत्या कर अजय के फांसी लगाने की बात कह रहे हैं।

आज परेड पर नहीं पहुंचा तो घर पहुंचे थे जवान

एसडीआरएफ में तैनात सिपाही अजय आगरा का रहने वाला था और लखनऊ के नूरनगर भदरसा स्थित मुख्यालय में कार्यरत था. मंगलवार सुबह 6.30 बजे एसडीआरएफ की परेड होनी थी, जिसको लेकर सभी जवान व अधिकारी परेड ग्राउण्ड पर पहुंचे थे. परेड करीब 7:30 बजे खत्म हो गई लेकिन, अजय तोमर नहीं पहुंचा, जिसके बाद अधिकारियों के कहने पर उसके साथी आरक्षी अजय के घर गए.

वहां देखा कि अन्दर से दरवाजा बंद था. कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर एसडीआरएफ के जवान घर के अन्दर दाखिल हुए. कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए. देखा कि नीलम का शव बेड पर पड़ा हुआ था और अजय रस्सी के सहारे पंखे पर लटका हुआ था.

Editor's Picks