LATEST NEWS

BIHAR CRIME - महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री ने की थी शराबबंदी, अब वही महिलाएं उत्तरी शराब के कारोबार में, उत्पाद विभाग ने पांच को किया गिरफ्तार

BIHAR CRIME - जिस महिला के उज्जवल भविष्य के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी शराबबंदी अब वही महिला उतर गई शराब के कारोबार में उत्पाद विभाग की कारवाई में पांच महिला शराब तस्कर हुई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

BIHAR CRIME - महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री ने की थी शराबबंदी, अब वही महिलाएं उत्तरी शराब के कारोबार में, उत्पाद विभाग ने पांच को किया गिरफ्तार
शराब की तस्करी करते महिलाएं गिरफ्तार- फोटो : मणि भूषण शर्मा

MUZAFFARPUR - होली से पूर्व मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जिले में लगातार शराब और शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में जहां एक तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस गांव और गांव के पगडंडी से लेकर दियारा इलाके को खंगालने में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई में पांच महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। विभाग ने इनके पास से विदेशी शराब जब्त किया है। जिस तरह से इन महिलाओं को शराब के साथ पकड़ा गया है। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या इन्हीं महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की थी।

ट्रेन से लाती थी शराब की खेप

उत्पाद विभाग के अनुसार पांचों महिलाओं में एक एक महिला तस्कर जो मूल रूप से बोचहा थाना क्षेत्र के रहने वाली है। उसके घर से उत्पाद विभाग की टीम को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ चार महिला तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। जो अन्य राज्यों से ट्रेन के माध्यम से शराब की खेप लेकर होली में खपाने के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची थी। लेकिन इसकी भनक पहले ही उत्पाद विभाग को लग गई थी जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने जाल बिछा कर चार महिला शराब तस्कर को मुजफ्फरपुर स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है। सभी के पास से विदेशी शराब को जप्त किया गया है।

वहीं पूरे मामले को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा बताया गया है कि होली से पूर्व शराब और शराब कारोबारी को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में एक महिला शराब तस्कर को जिले के बोचहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है तो वहीं दूसरी कार्रवाई मुजफ्फरपुर स्टेशन के समीप की गई है जहां अन्य राज्यों से शराब लेकर पहुंची चार महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है वही गिरफ़्तार पांचो महिला शराब तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks