PRAYAGRAJ - प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं महाकुंभ यूट्यूबर और रील वीडियो बनानेवालों के लिए भी बड़ा मौका है। सोशल मीडिया पर एक्टिव ऐसे हजारों लोग रील बनाने के लिए यहां तरह तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवक यहां शेख की ड्रेस पहनकर रील वीडियो बना रहा था। लेकिन, इसी दौरान वह यहां साधुओं के हत्थे चढ़ गया। नतीजा यह हुआ कि साधुओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक अरबी शेख की वेषभूषा बनाकर मेले में आया हुआ है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसका बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला पूछता है कि कैसा लग रहा है।
जवाब में वह युवक कहता है सब बढ़िया। इसके बाद उससे पूछा जाता है क्या नाम है? तब उसके साथ चल रहे दोनों अन्य युवक कहते हैं, शेख प्रेमानंद। वह बताते हैं कि यह राजस्थान से आए हैं।
वीडियो के अगले हिस्से में दिखाई दे रहा है कि युवक को कुछ लोग घेरे हुए हैं। इसमें कुछ साधु भी हैं। यह लोग उसकी शेख वाली पगड़ी हटा देते हैं। वहीं, एक साधु युवक का कॉलर पकड़े हुए है। वहीं, वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मारो-मारो भी कह रहे हैं।
गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां से कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं। इनमें माला बेचने वाली एक लड़की का भी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।