LATEST NEWS

UP NEWS: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने की विभागीय समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा

UP NEWS: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने की विभागीय समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा

लखनऊ: प्रदेश की मंडियों में साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था हो, अतिक्रमण रोका जाए, किसान विश्रामगृह और स्वागत कक्ष, कोल्ड रूम बनाए जाएं, सड़क निर्माण और मरम्मत की जाए, बजट का समय पर उपयोग, कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रोन्नति समय से की जाए। यह निर्देश गुरुवार को लखनऊ स्थित राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में आयोजित बैठक में उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने दिए।


उक्त बैठक में मंडी परिषद की मंडियों की व्यवस्था सुधारने और किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य योजना बनाने और नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडियों को स्वच्छ और अवैध कब्जों से मुक्त रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। विश्राम गृहों की मरम्मत और साज-सज्जा की योजना के साथ प्रत्येक मंडी में किसान स्वागत कक्ष बनाए जाएं।


मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि किसानों की फसलों को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक मंडी में कोल्ड रूम की स्थापना पर जोर दिया। पुरानी सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण की परियोजनाओं को प्राथमिकता देकर गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध जाए। उन्होंने आवंटित बजट को योजनाबद्ध तरीके से समय पर खर्च करने की संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने मण्डी परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों की समय से पदोन्नति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Editor's Picks