UP Crime news: उत्तर प्रदेश के बांदा में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक भूमाफिया ने एक युवक को सिर्फ नमस्ते न करने पर जान से मारने की धमकी दी और फायरिंग कर दी। यह घटना बांदा शहर के पोडा बाग मोहल्ले की है, जहां रवि नाम का युवक अपने घर के पास बैठा था। उसी समय, नशे में धुत भूमाफिया दीपक गुप्ता अपने साथियों के साथ वहां से गुजरा और रवि से अभिवादन न करने पर उसे धमकाने लगा।
कैसे शुरू हुई यह घटना?
रवि के मुताबिक, जब उसने विरोध किया, तो दीपक गुप्ता ने गुस्से में आकर पहले हवाई फायरिंग की और फिर जबरन उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर अतर्रा स्थित अपने फार्म हाउस ले गया। वहां, दीपक ने रवि के साथ मारपीट की और उस पर दो बार गोली चलाई। अपनी जान बचाने के लिए रवि फार्म हाउस की दीवार फांद कर भाग निकला और करीब 4 किलोमीटर की दौड़ लगाई। रास्ते में उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और दीपक गुप्ता तथा उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दीपक गुप्ता पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 'शांति गुप्ता कंस्ट्रक्शन' नाम से प्लाटिंग का काम करता है, जिसमें धोखाधड़ी के भी कई मामले सामने आए हैं।
सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें दीपक गुप्ता को हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है, और इस फुटेज को पुलिस ने भी अपने सबूतों में शामिल किया है।
कानूनी कार्रवाई और आरोप
इस घटना के बाद अतर्रा थाना प्रभारी प्रेमपाल ने बताया कि दीपक गुप्ता और उसके चार साथियों - जितेंद्र राजपूत उर्फ लकी राजपूत, हिमांशु गुप्ता, अनिल गुप्ता और वासुदेव प्रजापति के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जिससे कानून और व्यवस्था की स्थिति को संभालने में मदद मिली।