Plane crash - स्कूल पर गिरा एयरफोर्स का विमान, 19 की मौत, मरनेवालों में छात्र भी शामिल, 160 से अधिक घायल
Plane crash - बच्चों के स्कूल पर एयरफोर्स का जेट विमान क्रैश होकर गिर गया, जिसमें छात्रों सहित 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि 160 अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें बड़ी संख्या छोटे बच्चों की है।

N4N Desk - अहमदबाद प्लेन क्रैश की घटना एक महीने बाद एक बार फिर विमान के क्रैश होने की घटना हुई है। जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। मरनेवालों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।
हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ है। जहां एयरफोर्स की ट्रेनिंग जेट जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस से जा टकराया। इस विमान हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। विमान हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 160 से अधिकलोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त माइलस्टोन कॉलेज में बच्चे मौजूद थे। प्लेन क्रैश होने के बाद स्कूल-कॉलेज में अफरातफरी मच गई। मौके पर अग्निशमन और बचाव दलों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलने पर बांग्लादेशी सेना के सदस्य, अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण विमान ने दोपहर लगभग 1:06 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई