PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के राष्ट्रपति के अतिथि गृह 'ब्लेयर हाउस' पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे (भारतीय समयानुसार बृहस्पतिवार सुबह चार बजे) अमेरिकी राजधानी में कदम रखा।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 'ब्लेयर हाउस' में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी 'ब्लेयर हाउस' में निवास करेंगे। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य 'ब्लेयर हाउस' में एकत्रित हुए।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गैबार्ड से समकालीन चुनौतियों, खास तौर पर आतंकवाद और साइबर सुरक्षा पर चर्चा की। उन्होंने एक समन्वित, बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया।नेताओं ने माना कि आतंकवाद एक सतत खतरा बना हुआ है, जो राष्ट्रीय सीमाओं को पार कर रहा है और राष्ट्रों के बीच बेहतर सहयोग की आवश्यकता है। उनकी चर्चा में खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान को बेहतर बनाने और चरमपंथी नेटवर्क को खत्म करने और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए बहुराष्ट्रीय ढांचे के भीतर प्रयासों को समन्वयित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
डिजिटल बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने के महत्वपूर्ण महत्व को स्वीकार करते हुए, बातचीत में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें साइबर हमलों के खिलाफ सुरक्षा को मजबूत करने, महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा करने और डिजिटल खतरों की निगरानी और उन्हें कम करने के लिए उन्नत तकनीकों में निवेश करने की योजनाएं शामिल थीं, जिससे सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों को तेजी से परिष्कृत साइबर चुनौतियों से बचाया जा सके।