BHOJPUR CRIME - पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी गोलगप्पा बेचनेवाले की हत्या, वारदात के छह दिन बाद आरोपी बीवी गिरफ्तार

BHOJPUR CRIME - गोलगप्पा दुकानदार श्याम बाबू की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीयर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कटाईबोझ-गंगाधर डिहरी नहर लाइन रोड पर श्याम की तब हत्या कर दी गई थी

BHOJPUR CRIME - पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी गोलगप्पा बेचनेवाले की हत्या, वारदात के छह दिन बाद आरोपी बीवी गिरफ्तार
अवैध संबंधों में की पति की हत्याय़- फोटो : NEWS4NATION

ARA – जिले में छह दिन पहले हुए गोलगप्पा दुकानदार श्याम बाबू की हत्या के मामले में पुलिस  ने उसकी पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीयर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कटाईबोझ-गंगाधर डिहरी नहर लाइन रोड पर श्याम की तब हत्या कर दी गई थी। जब वह दुकान बंदकर अपने घर लौट रहा था।

मामले में पुलिस ने बताया कि बीते 19 नवंबर को श्याम बाबू साह कटाई बोझ गांव में छोला बेचने के लिए गए थे। देर शाम जब वे कटाईबोझ गांव से पानी पुरी बेचकर वापस लौट रहे थे, इसी बीच गांव स्थित नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने यधारदार हथियार से मारकर उसकी हत्याच5 कर दी थी।

जिसमें पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान मृतक के पिता गुपुत साह ने संबंधित थाना में अवैध संबंध के विरोध पर हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के मुन्ना यादव और अपनी बहू शोभा देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई थी।

मामले  में जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो पूरी सच्चाई सामने  आ यागई। पुलिस ने बताया कि श्याम की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी मुन्ना यादव के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में श्याम को जानकारी हो गई थी। जिसके बाद वह इसका विरोध कर रहा था। 

थानाध्यक्ष के अनुसार अनुसंधान में यह बात आ रही कि मृतक की पत्नी और गंगाधरडिहरी गांव निवासी आरोपित मुन्ना यादव के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था। दोनों के बीच फेसबुक मैसेंजर से दोस्ती हुई थी। श्याम बाबू साह पहले पत्नी को लेकर दिल्ली में रहता था। वहां पर भी वाद-विवाद हुआ था। पति श्याम बाबू हमेशा अवैध संबंध का विरोध करता था।




Editor's Picks