Bihar by election result: तरारी में छठे राउंड की गिनती खत्म, एनडीए या महागठबंधन कौन चल रहा आगे जानिए...

Bihar by election result: बिहार के चार विधानसभा सीट तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है। तरारी में छठे राउंड में एनडीए प्रत्याशी आगे हैं।

Bihar by election result
Tarari assembly seat- फोटो : social media

Bihar by election result:  बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। बिहार के उपचुनाव के पहले रुझान की बात करें तो एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि, बिहार के चार तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ। वहीं आज यानी 23 नवंबर को मतगणना जारी है।  

तरारी में छठे राउंड की गिनती खत्म हो गई है। छठे राउंड में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत को मिले 42933 वोट, महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव को मिले 32571 वोट, तीसरे नंबर पर जनसुराज उम्मीदवार किरण सिंह। 

Editor's Picks