Nitish Kumar resignation नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का पेश किया दावा
Nitish Kumar resignation - नीतीश कुमार ने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद राज्यपाल के सामने उन्होंने नई सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश किया
Patna - बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले, बुधवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के समर्थन के आधार पर राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है, जिससे लगातार नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने का उनका रास्ता साफ हो गया है।
नीतीश कुमार जब राजभवन पहुंचे, तो उनके साथ एनडीए गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद थे, जिनमें उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शामिल थे। यह कदम आज दोपहर में हुई एनडीए विधायक दल की बैठक के ठीक बाद उठाया गया, जिसमें सभी घटक दलों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना था।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने न केवल अपना इस्तीफा दिया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि वे एनडीए के सर्वसम्मत नेता चुन लिए गए हैं और गठबंधन ने उन्हें नई सरकार का नेतृत्व करने के लिए अधिकृत किया है। यह कदम गठबंधन की एकजुटता और उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास को दर्शाता है, जिसके बाद गुरुवार को शपथ ग्रहण होने की उम्मीद है।
इससे कुछ घंटे पहले, विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के सभी विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अपनी सहमति जताई थी।
राजभवन सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। साथ ही, उन्होंने औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का निर्देश दिया है, ताकि नई सरकार के गठन तक प्रशासनिक कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित न हो। इसके साथ ही राज्यपाल ने एनडीए को बहुमत साबित करने और सरकार गठन की आगे की प्रक्रिया पूरी करने का भी संकेत दे दिया है।
इधर, इस्तीफे के तुरंत बाद ही एनडीए में उत्साह का माहौल है। बताया जा रहा है कि नई सरकार के लिए मंत्रिमंडल सूची लगभग अंतिम रूप ले चुकी है। इस बार कैबिनेट में जेडीयू और बीजेपी को लगभग बराबर प्रतिनिधित्व देने की तैयारी है, जबकि सहयोगी दलों को भी जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है। बता दें, नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार की बागडोर संभालेंगे और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।