ARWAL NEWS - आरा मशीनों में हुई छापेमारी के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन, वन और भूमि सुधार विभाग के मंत्रियों का फूंका पुतला

ARWAL NEWS - आरा मशीनों में हुई छापेमारी के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन, वन और भूमि सुधार विभाग के मंत्रियों का फूंका पुतला
आरा मशीनों में छापेमारी का विरोध- फोटो : कुंदन कुमार

ARWAL - आरा मशीनों में हुई छापेमारी के विरोध में  विश्वकर्मा चेतना मंच अरवल जिला संयोजक अजय विश्वकर्मा के अध्यक्षता में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मंगलवार को सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। उन्होंने  वन एवं पर्यावरण विभाग अरवल एवं अंचल अधिकारी कुर्था के भ्रष्ट कार्य करने का आरोप लगाते हुए कुर्था बेनीपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप से कुर्था बाजार,वीरेंद्र विद्रोही चौक होते हुए बस स्टैंड में प्रदर्शन करते हुये बिहार सरकार के वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का पुतला दहन किया ।

 जहां प्रदर्शकारी वन पर्यावरण मंत्री एवं भूमि सुधार राजस्व मंत्री मुर्दाबाद, वन विभाग के भ्रष्ट पदाधिकारी व कुर्था सीओ को बर्खास्त करो जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर कुर्था बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा चेतना मंच अरवल के संयोजक अजय विश्वकर्मा ने कहा कि बिगत दिनों वन विभाग अरवल एवं अंचल अधिकारी कुर्था के द्वारा रिश्वत के लिये न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी अवैध राशि नहीं देने के कारण विनोद मिस्त्री,रामजी मिस्त्री,श्रीराम मिस्त्री के आरा मिल पर न्यायालय के आदेश को  नजरअंदाज करते हुये छुट्टी के दिनों में अवैध तरीके से कुर्था में बिना नोटिस दिए आरा मशीनों पर छापेमारी एवं धांधली की गई। 

जबकि उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि जबतक बिहार में आरा मिल लाइसेंस के लिए गठित राज्यस्तरीय कमिटी अंतिम रूप से फैसला नहीं करती है तबतक कोई भी कारवाई नहीं किया जाए। लेकिन वन विभाग के पदाधिकारी के इस गैरजिम्मेदाराना रवैया से जिले में लकड़ी व्यवसायियों में दहशत बना हुआ है। 

उन्होंने कहा कि अधिकांश आरा मिल मालिकों को कई वर्षों से लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। काफी दिन तक कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी वन विभाग द्वारा लाइसेंस निर्गत नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उनकी व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। 

वहीं बसपा नेता कलेन्दर राम ने कहा कि लकड़ी व्यवसाय करने वाले विश्वकर्मा समाज के आरा मशीन संचालक नियम कानून के तहत पूरा करिटेरिया को फूल फील कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी लाइसेंस निर्गत नहीं किया जा रहा है और रिश्वत के रूप में भारी भरकम राशि की मांग की जा रही है। 

लगातार किया जा रहा परेशान

हाल के दिनों में वन विभाग द्वारा लगातार आरा मिल मालिकों से अवैध वसूली का डिमांड किया जा रहा था और नहीं देने पर कई संचालकों पर कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा कि मैं जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं कि जो सामान जप्त किया गया है उसे वापस दिलाने का कार्य करें। और भ्रष्ट अरवल रेंज पदाधिकारी एवं कुर्था सीओ पर विभागीय कारवाई की अनुसंशा की जाए। नहीं तो वन विभाग की धांधली के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। 

इस मौके पर भाकपा माले नेता सह जिपसदस्य महेश यादव,राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान,भाकपा माले नेता राजेश्वरी यादव,विनोद मिस्त्री,रामजी मिस्त्री,देवेन्द्र शर्मा, शिवशंकर शर्मा, गोपाल शर्मा, श्रीराम मिस्त्री,प्रमोद शर्मा सहित कई लोगों ने भी सभा को संबोधित करते हुए वन पर्यावरण मंत्री व भूमि राजस्व मंत्री का विरोध जताते हुए संबंधित अधिकारियों पर कारवाई की मांग की।

REPORT - KUNDAN KUMAR

Editor's Picks