AURANGABAD NEWS : औरंगाबाद में दिखा NEWS4NATION की खबर का असर, गोह थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर, जानिए वजह...

AURANGABAD NEWS :औरंगाबाद में गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान को पुलिस अधीक्षक अमरीष राहुल ने लाइन हाजिर कर दिया है। कमलेश पासवान पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप है...पढ़िए आगे

एसपी ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
गोह थानाध्यक्ष पर गिरी गाज - फोटो : DINANATH MAUAAR

AURANGABAD : कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक अमरीष राहुल ने गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान को निलंबित कर दिया गया है। इस एक्शन से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष पर बीते कुछ दिनों से आरोप लग रहे थे। प्रकरण संज्ञान में आने पर आरोपों की जांच कराई गई। जिसमें आरोप की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है और उनकी जगह पर अब नए थानाध्यक्ष सुधीश कुमार बनाए गए हैं।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान क़रीब दो साल से गोह थाना में कार्यरत थे। इस दौरान आरोप है कि ये आम जनता की समस्याओं को समाधान करने की बजाय, अपने खास लोगों से मिलना जुलना अधिक पसंद करते थे। विदित हो कि 16 अक्टूबर को शेखपुरा गांव के एक युवक सुदर्शन पासवान उर्फ भोला पासवान का खाकी वर्दी में तस्वीर वायरल हुआ था। जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच में आरोप की पुष्टि की गई। इस दौरान कई लोगों ने आरोप लगाया था कि उस युवक को थानाध्यक्ष का प्रश्रय मिला हुआ है और वह क्षेत्र में वसूली करता हैं।

जानकारी के मुताबिक तत्कालीन थानाध्यक्ष औरंगाबाद जिले के कुटुंबा, सलैया और बारूण में थानेदारी कर चुके हैं। इस दौरान इन पर कुटुंबा और सलैया थाना में भी कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप लगे हैं, इसके वावजूद इन्हें बार-बार थानेदार बनाया जाना एक सवालिया निशान है। इस खबर को न्यूज4नेशन ने प्रमुखता से छापा था और जिला के वरिय अधिकारी ने खबर के आलोक में दाउदनगर एसडीपीओ को जांच करने का निर्देश दिया था। दाउदनगर एसडीपीओ ने इसकी जांच पारदर्शिता के साथ किया। जिसमें थाना प्रभारी कमलेश पासवान पर लगाए गए आप सत्य पाया गया। जिसके आलोक में औरंगाबाद पुलिस कप्तान फिलहाल उन्हें लाइन हाजिर करने का आदेश निर्गत कर दिया है।

औरंगाबाद पुलिस कप्तान ने किया सख़्त निर्देश जारी करते हुए कहा है की किसी भी हालत में अनुशासन तोड़ने वालों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता व अनुशासनहीनता के आरोप में गोह थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएंगी।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks