BANKA CRIME - गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की हत्या, प्रेमिका के परिजनों को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
BANKA CRIME – अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या प्रेमिका के परिजनों ने की थी
BANKA - बांका जिले के शम्भूगंज थाना के गुलनी गाँव मे एक युवक की हत्या मामले मे पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए महिला सहित छः अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैl
बांका सदर SDPO बिपिन बिहारी ने बताया की गुलनी गाँव के नीतू सिंह ने 15 अक्टूबर को लिखित सुचना देकर अपने 17 बर्षीय पुत्र आयुष कुमार के गायब होने की सूचना दी थी। कल गुरुवार को गाँव से बाहर खेत में आयुष कुमार की लाश को पुलिस ने बरामद कियाl आयुष के परिजनों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये एक टीम कर गठन कर टेक्निकल टीम के सहयोग से छः लोगों को गिरफ्तार किया गयाl
पुलिस ने बताया कि आयुष का गाँव के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। जिससे मिलने गया था लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ कर पीट पीटकर हत्या कर दी एवं लाश को गाँव से बाहर बांध के किनारे फेंक दिया l पुलिस ने घटना मे शामिल लड़की के परिजनों एबं अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।