Bihar News: डीजे गाड़ी के नशेड़ी ड्राइवर ने महिला को मारी टक्कर, मौत से परिवार में मचा कोहराम

रफ्तार का कहर

Bihar News: बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मूर्ति विसर्जन करके लौटने  के दौरान डीजे गाड़ी की टक्कर से एक वृद्ध महिला  की मौत हो गयी.  मृतक सलेमपुर गांव निवासी सरजुन राय की 75 वर्षीय पत्नी अमीका देवी है।  

परिजनों  ने बताया कि  रविवार की रात्रि दुर्गा विसर्जन के पश्चात वृद्धा अपने घर आ रही थी। तभी शराब के नशे में चूर डीजे गाड़ी के ड्राइवर  ने टक्कर मार दी  ।जिसके बाद वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई । परिजनों के द्वारा  वृद्धा को उपचार के लिए अमरपुर के रेफरल अस्पताल ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे  रेफर कर दिया।

लेकिन  भागलपुर ले जाने के क्रम में  डुमरामा के पास ही  वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया.

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट

रितिक कुमार द्वारा संपादित

Editor's Picks