Bihar Crime News -बिहार एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, HDFC Bank लूटकांड का शामिल अपराधी के साथ 3 को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News - बिहार में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला का टॉप-10 कुख्यात वांछित अपराधकर्मी विक्की साह उर्फ विक्की कुमार को गया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। तो वहीं गुरूवार को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम
Bihar Crime News - बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आज गया जिला का टॉप-10 कुख्यात वांछित अपराधकर्मी विक्की साह उर्फ विक्की कुमार को गया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध गया जिला के विभिन्न थाना में अपहरण, चोरी, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के दस कांड दर्ज है।
तो वहीं गुरूवार को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी रोहित कुमार उर्फ महाकाल पे० रमेश प्रसाद सिंह सा० अजीत कॉलोनी हाजीपुर थाना हाजीपुर जिला वैशाली को बेगूसराया नगर थाना कांड संख्या 176/24 दिनांक 21.03.2024 धारा 395 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/35 आर्म्स एक्ट में दिल्ली के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधकर्मी दिनांक 21.03.2024 को बेगूसराय जिला में HDFC BANK लूट की घटना में शामिल था।
पुलिस के गिरफ्त में आए अपराधकर्मी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ किया गया तो, लूट में संलिप्त अपराधकर्मी आकाश कुमार उर्फ नन्हकी पे० अरविंद कुमार सिंह उर्फ निरंजन सिंह सा० चेचर थाना विद्दुपुर जिला वैशाली के बारे में बताया गया, जिसे आज दिनांक 16.11.2024 को बेगूसराय जिला के नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। अपराधकर्मी रोहित कुमार उर्फ महाकाल के विरूद्ध बेगूसराय एवं वैशाली जिला के विभिन्न थाना में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।