BIHAR CRIME NEWS: बेगूसराय में अपराधियों का आतंक,पेट्रोल पंप पर कर्मयों से मारपीट कर लूटपाट

अपराधियों का तांडव

BIHAR CRIME NEWS: बेगूसराय में बेंखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने शाम ढलते ही पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मियों को मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मियों में हड़कंप मच गया। 

घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा के सुप्रसिद्ध साहू पेट्रोल पंप की है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुप्रसिद्ध साहू पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी गिरधारी कुमार के साथ आधे दर्जन की संख्या में आए हुए अपराधियों ने पहले मारपीट किया और उसके बाद उनके पास लगभग 20 हज़ार रुपए नगद रुपए भी लूट कर फरार हो गए। साथी ही साथ अपराधियों ने,कई अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले गए। 

इस घटना के बाद तमाम पेट्रोल पंप कर्मियों में काफी डर का माहौल बना हुआ है। इस घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के कर्मी ने बताया कि आधार दर्जन की संख्या में आए अपराधी जबरन पेट्रोल मांगने लगा। उन्होंने पेट्रोल देने से मना किया से किसी से नाराज होकर अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी और साथ ही साथ ₹20 हज़ार रुपए भी लूट लिया। 

वही इस घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को लगी। मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया है। 

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks