Bihar News:बेगूसराय में अपराधी बेलगाम, घर में सो रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

है. अपराधियों ने एक बार फिर घटना को अंजाम देते हुए एक युवक को सोते समय गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

बेगूसराय में हीं हो पा रहा क्राइम कंट्रोल न

Bihar News: बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चाकाइन गांव में एक सनसनीखेज घटना में अपराधियों ने सोए हुए एक युवक पर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार नामक युवक अपने चाचा के घर सो रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली नीरज के पीठ में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks