ARWAL -अरवल में खाने में छिपकली मिलने से 67 छात्रों की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में चल रहा है इलाज
ARWAL : अरवल जिला अंतर्गत कुर्था प्रखंड स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में मिलने वाली भोजन में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। इससे कई बच्चों को उल्टी सिरदर्द की शिकायत होने लगी और 67 बच्चे बीमार हो गए। जिसके बाद सभी बीमार बच्चों को स्थानीय अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, बीडीओ निशा कुमारी व सिविल सर्जन कमलेश्वर नाथ सहाय आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और इलाजरत बच्चों से उनका हाल जाना और मामले की पूरी जानकारी ली। इस संदर्भ में बच्चों ने बताया कि भोजन में चावल और सब्जी बनी थी, जिसमें छिपकली गिर गई थी। भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई।
इसके बाद तुरंत सभी बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य ने सरकारी अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि फ़ूड पॉइजनिंग का मामला है या नहीं। यह तो जांच का विषय है। वहीं शिक्षकों द्वारा बताया गया है कि फूड पॉइजिंग का मामला है। लक्षण अनुसार सभी बच्चों का इलाज किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है तथा सभी बच्चे खतरे से बाहर है। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अरवल से कुंदन की रिपोर्ट