Bihar Crime News: बेतिया पुलिस को मिली सफलता, सैकड़ों लीटर शराब और उपकरण जब्त
Bihar Crime News:बेतिया पुलिस ने शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। यह कार्रवाई उस समय की गई जब बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी।
Bihar Crime News: बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोनोरिया गांव में गन्ने के खेत में छिपकर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में शराब और उपकरण बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 110 लीटर तैयार देशी शराब के साथ 5 गैस सिलेंडर, 4 एल्युमिनियम के बर्तन, 2 चूल्हे, 2 शराब बनाने के उपकरण, 2 किलो नौशादर, 1 चापाकल हेड और लगभग 5000 लीटर कच्चा माल बरामद किया गया। मौके पर ही सभी बरामद सामान को नष्ट कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- आशिष कुमार