Bihar Crime: बिहार में नशे के बड़े कारोबार का खुलासा, थार गाड़ी से 2 करोड़ की चरस बरामद, 6 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पुलिस ने दबोचा, अधिकारियों से साठ गांठ का सनसनीखेज खुलासा
Bihar Crime: पुलिस ने ऐसा तूफ़ान बरपाया कि तस्करों का सारा खेल पानी में गिर गया...
Bihar Crime:देर रात पुलिस ने ऐसा तूफ़ान बरपाया कि तस्करों का सारा खेल पानी में गिर गया, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के सख़्त हुक्म पर रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद की कमान में बनी एसआईटी ने थार गाड़ी को रोका और उसमें से 9 किलो 178 ग्राम चरस बरामद कर छह अंतरराष्ट्रीय शिकंजी करने वालों को काबू किया गया।
गिरफ्त में आए बंगाली वर्मा (उत्तर्प्रदेश इटावा), अशोक अग्रवाल (राजस्थान), टीकमचन्द गोयल (राजस्थान), मेघराज साह (नेपाल), सर्वजीत तुरकौलिया (मोतीहारी) और कमलदेव राय (रक्सौल) बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरोहबंदी और अंतरराज्यीय कड़ी पड़ताल अब आरोपियों की कुंडलियों में होने वाली है।
थार गाड़ी व एक बाइक जब्त कर पुलिस ने बाजार मूल्य पर लगभग दो करोड़ के बराबर की मशरूम जैसी चरस की खेप पर शिकंजा कस दिया। सूचना सूत्रों के मुताबिक़ नेपाल से चलने वाले इस रैकेट की जड़ें गहरी और स्याही जैसी काली हैं गिरफ्तार नेपाली तस्कर के पास नेपाल में फैक्ट्री चलाने के ठोस सबूत मिले हैं और उसकी साठ गांठ नेपाल के वरीय प्रशासनिक व पुलिस अफसरों से जुड़ी होने के दस्तावेज़ पुलिस के हाथ लगे हैं, जिससे मामला महकमे में सनसनी बन गया।
हरैया थाना क्षेत्र के कस्टम ऑफिस के सामने की गई जांच, छापेमारी और निशानदेही पर सुगौली थाना क्षेत्र से और भी तस्कर पकड़े गए; एसआईटी लगातार पूछताछ में साक्ष्य कूच कर रही है और मोबाइल-एविडेंस, लॉजिस्टिक्स रिकार्ड व फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन की पड़ताल कर रही है। मोतीहारी पुलिस की यह करवाई न सिर्फ स्थानीय तस्करी रैकेट को तहस-नहस करने वाली है बल्कि यह संकेत भी देती है कि बड़े सरगना और उनके पंख फैले हैं।
अब सबूतों के बंचे हुए कड़ियों को जोड़ा जा रहा है और पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ शुरू कर दी है और सबूतों की कड़ियाँ जोड़कर गिरोह उखाड़ फेंकने का इरादा रखा है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार