BIHAR NEWS : बेतिया में पुलिस ने कार से ले जाए जा रहे नेपाली शराब की बड़ी खेप किया बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर
BETTIAH : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। जिसपर सख्ती से रोक लगाने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग को दी गयी है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी कड़ी में जिले की पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह घोड़ासहन कैनाल के पास से एक कार से ले जा रहे ग्यारह जूट के बोरे में नेपाल निर्मित कस्तूरी शराब की 1221 बोतल जप्त की है।
हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है। बताते चले कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में हड़कम्प मचा है।
एसपी शौर्य सुमन ने घटना की पुष्टि की तथा कहा है कि तस्करों को चिन्हित कर एफआईआर किया जायेगा।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट
Editor's Picks