Bihar News: बिहारी टार्जन उर्फ राजा यादव ने सरकार से मदद की लगाई गुहार, कहा- सहायता मिली तो वे जीत सकते हैं ओलंपिक

राजा यादव ने दावा किया है कि सरकार अगर उन्हें मदद करती है तो वह भारत के लिए ओलंपिक जीत सकते हैं। इस संबंध मे बगहा विधायक राम सिंह ने बताया कि सरकार हर संभव राजा यादव के सहयोग के लिए तैयार है।

NEWS4NATION की खबर का असर
NEWS4NATION की खबर का असर- फोटो : Reporter

Bihar News: NEWS4NATION की खबर का असर हुआ  है. प•चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के बिहारी टार्जन के नाम से मशहूर हो चुके राजा यादव को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और खेल मंत्री सुरेंद्र यादव से बगहा के भाजपा विधायक राम सिंह ने मुलाकात कराई। भाजपा विधायक राम सिंह के नेतृत्व में पटना पहुंचे राजा यादव ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 

राजा यादव ने दावा किया है कि सरकार अगर उन्हें मदद करती है तो वह भारत के लिए ओलंपिक जीत सकते हैं। इस संबंध मे बगहा विधायक राम सिंह ने बताया कि सरकार हर संभव राजा यादव के सहयोग के लिए तैयार है।

विधायक राम सिंह ने खेल मंत्री व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलने के बाद कहा कि अभी राजगीर मे हाकी टूर्नामेंट चल रहा है जो 22 तक चलेगा । विधायक राम सिंह ने खेल मंत्री व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलने के बाद कहा कि अभी सभी का ध्यान वहा चल रहे खेल पर है । हमारी सरकार से जो भी संभव होगा. हमारी सरकार उन्हे हर मदद देने को तैयार है. 

रिपोर्ट- आशीष कुमार 

Editor's Picks