बगल में सोती रही पत्नी और बदमाशों ने साइलेंसर लगी पिस्टल से किसान के सीने में उतार दी गोली, इलाके में भारी दहशत

बगल में सोती रही पत्नी और बदमाशों ने साइलेंसर लगी पिस्टल से

Begusarai - बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सातवें आसमान पर नजर आ रहा है। बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां वार्ड नंबर-22, सोनार टोली में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक किसान की उस वक्त हत्या कर दी जब वह गहरी नींद में सो रहे थे। मृतक की पहचान 58 वर्षीय कृष्णनंदन यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान थे। बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को इतनी चालाकी से अंजाम दिया कि बगल में सो रही उनकी पत्नी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी।

साइलेंसर वाली पिस्टल का हुआ इस्तेमाल 

परिजनों के अनुसार, कृष्णनंदन यादव रविवार की रात अपने घर में पत्नी के साथ एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात अपराधी घर में दाखिल हुए और सोए हुए किसान के सीने में गोली मार दी। माना जा रहा है कि अपराधियों ने 'साइलेंसर' लगी पिस्टल का इस्तेमाल किया था, क्योंकि गोली चलने की आवाज इतनी हल्की थी कि शुरुआत में घर के किसी सदस्य को कुछ महसूस नहीं हुआ। बदमाशों के भागने के बाद जब पत्नी की नींद खुली और उन्होंने पति को हिलाया-डुलाया, तब जाकर इस खौफनाक मंजर का खुलासा हुआ।

शोर मचने पर जुटे ग्रामीण, अस्पताल में मौत 

पति के शरीर में कोई हलचल न देखकर पत्नी ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब परिजनों ने उनके शरीर से कपड़े हटाकर देखे, तो वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया। किसान के सीने में गोली लगने के निशान थे और खून बह रहा था। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

घटनास्थल से मिले अहम सुराग 

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच के लिए सक्रिय हो गई है। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस को बाइक के टायर के निशान और जमीन पर गिरा हुआ एक खोखा बरामद हुआ है। इन साक्ष्यों से यह पुख्ता होता है कि अपराधी बाइक से आए थे और उन्होंने सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अब इन निशानों और खोखे के जरिए हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

इलाके में दहशत और पुलिस की जांच 

इस सामूहिक हत्याकांड जैसी वारदात ने पूरे बलिया क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जघन्य कृत्य के पीछे पुरानी रंजिश थी या कोई और अन्य कारण।