नीतीशजी के साथ जाकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारना चाहता... सत्ता परिवर्तन की चर्चा पर तेजस्वी ने साफ कर दी तस्वीर

बिहार में नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने को लेकर जहां राजद लगातार चर्चा कर रही है। वहीं तेजस्वी इससे इनकार करते रहे हैं उन्होंने एक बार फिर कहा है कि नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाना पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की तरह है।

नीतीशजी के साथ जाकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारना चाहता... सत्ता परिवर्तन की चर्चा पर तेजस्वी ने साफ कर दी तस्वीर

BETTIAH -  कार्यकर्त्ता दर्शन यात्रा के दौरान बेतिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नें एनडीए की डबल इंजन सरकार पर करारा हमला बोला है। एक ओर तिरुपति चीनी मिल प्रांगण में दिव्यांग जनों के बीच पहुचे तेजस्वी नें ट्राई साईकिल, व्हिल चेयर औऱ बैशाखी का वितरण किया, वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा नीतीश कुमार के साथ जाकर अपने पैर में कुल्हाड़ी नहीं मारने की बात करते हुए उन्होंने कहा की बगहा को आरजेडी की सरकार ने पुलिस ज़िला बनाया औऱ राजस्व ज़िला बनाने की समय पर योजना बनाएंगे। 

वहीं एनडीए कार्यकाल में एक भी ब्लॉक तक की घोषणा नहीं होने की बात कहते हुए चुटकी लिया। दूसरी ओर आप नेता औऱ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नें बिहार वासियों को कोई गाली नहीं दी। उनका बयान वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर था। 

बता दें की बगहा से एनडीए की आगामी 15 जनवरी से कार्यकर्त्ता मेला पर तंज कस्ते हुए तेजस्वी नें कहा की वे लोग कार्यकर्त्ता मेला लगाए औऱ मैं रोजगार मेला लगाऊंगा मेरे रोजगार मेला की उनसे कोई तुलना नहीं है। वही शहर के श्याम सिनेमा हॉल प्रांगण में पार्टी कार्यकर्ताओं को ज़रूरी टिप्स दिये।

प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार


Editor's Picks