Bhagalpur Crime News - भागलपुर में प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने पर प्रेमी की हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Bhagalpur Crime News - भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र मेें एक युवक की हत्या 22 जुलाई को कर दी गई थी । पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी ।
Bhagalpur - भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र में अरुण कुमार मंडल के पुत्र सुमन कुमार को अपराधियों ने अगवा कर हत्या कर दिया था। 22 जुलाई को सुमन कुमार को अपराधियों ने अगवा किया था। 22 जुलाई को सुमन अपने दोस्त लव कुश के साथ मोगली टोला घर से मोटरसाइकिल से निकला था जो लौट कर वापस नहीं आया था ।
जिसके बाद खोजबीन करने के दौरान महादेवपुर दियारा से एक शव बरामद हुआ था । इसके बाद परवत्ता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सुमन कुमार के शव का शिनाख्त किया। सुमन के परिजनों ने हत्या का मुकदमा परवत्ता थाना में दर्ज कराया था। इसी आधार पर अभियुक्त अजीत यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया।
जिसने पूछताछ के बाद बताया कि सुमन का अवैध संबंध गांव के ही एक युवती से था। 22 जुलाई की रात वह युवती के घर पर आया था। अजीत यादव ने बताया कि सुमन की गोली मार कर हत्या मैने ही की थी और युवती के परिजनों के साथ मिलकर शव को दियारा में जाकर फेंक आया था।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट