Bhagalpur News: 'बचपन से डॉन बनने का है शौक, बाहर आकर दो और हत्याएं करुंगा', गिरफ्तार कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव की बात सुन दंग रह गई भागलपुर पुलिस
Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार दिलखुश ने पुलिस के सामने ऐसा बयान दिया है जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई।
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भागलपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दिलखुश यादव को नवगछिया में 20 अक्टूबर को रविंद्र कुमार की हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने दी है। पुलिस ने कुख्यात दिलखुश यादव के पास से एक देशी कट्टा और गोलियां बरामद की गई है। कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव की गिरफ्तारी के बाद नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि, 'दिलखुश ने अपने मामा के कहने पर नया टोला में बेतिया के लोगनाहा निवासी अशर्फी चौधरी के बेटे रविंद्र कुमार की हत्या की थी।'
बचपन से डॉन बनने का शौक था
वहीं पकड़े गए कुख्यात दिलखुश ने पुलिस के सामने ही कहा कि- 'बचपन से डॉन बनने का शौक था। डॉन बनकर रहेंगे। मेरे मामा छोटू यादव भी डॉन हैं। जेल से बाहर निकलने के बाद दो और लोगों की हत्या करनी है। वे मेरे टारगेट में हैं।' पुलिस भी दिलखुश यादव की बात सुन कर हैरान थी। पुलिस ने दिलखुश यादव को नवगछिया के रंगरा स्थित एनएच 31 स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है।
जेल से आने दो फिर दो और मर्डर करुंगा
कुख्यात अपराधी दिलखुश ने रविंद्र कुमार के मर्डर में अपना जुर्म कबूल किया है। साथ ही जेल से छुटने के बाद दो और मर्डर करने की बात पुलिस के सामने कही है। उसने कहा कि- 'रविंद्र कुमार ने जेल में मेरे नाना रामरती यादव से मारपीट की थी। सजायाफ्ता मामा कुख्यात अपराधी छोटू यादव के कहने पर हम लोगों ने साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया। घटना का मास्टरमाइंड बिजेंद्र है।'
कई मामलों में आरोपी है दिलखुश
दरअसल, दिलखुश यादव एक हिस्ट्रीशीटर है और कुख्यात अपराधी छोटू यादव का भांजा है। दिलखुश यादव के खिलाफ हत्या के कई मामले दर्ज है। इसके अलावा रंगदारी, लूट, धमकी, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में वो आरोपी है। कुछ दिनों पहले ही दिलखुश यादव जेल से बाहर आया था।