BIHAR CRIME NEWS : बिहार एसटीएफ ने भागलपुर में 4 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

BIHAR CRIME NEWS : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने चार कुख्यात अपराधियों को अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीँ हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किया है...पढ़िए आगे

BIHAR CRIME NEWS : बिहार एसटीएफ ने भागलपुर में 4 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - फोटो : ANJANI KASHYAP

BHAGALPUR : नवगछिया पुलिस जिले में पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े अपराध की साजिश को नाकाम करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा. यह कार्रवाई भवानीपुर थाना क्षेत्र में की गई है, जहां टॉप-10 अपराधी मुन्ना मंडल अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

दरअसल STF बिहार को 22 नवंबर को सूचना मिली कि नवगछिया जिला के टॉप-10 अपराधियों में शामिल मुन्ना मंडल, पिता दिवाकर मंडल, निवासी सतियारा, थाना बिहपुर, जिला भागलपुर अपने गिरोह के साथ बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा है. सूचना मिलते ही STF के पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में टीम ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और मुन्ना मंडल के ठिकाने पर छापा मारा.

हालाँकि छापेमारी के दौरान मुन्ना मंडल भागने में सफल रहा, लेकिन उसके गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए. गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार, पिता स्व. जयप्रकाश मंडल, निवासी भवानीपुर वार्ड नं. 4, शशि मंडल, पिता स्व. गणेश मंडल, निवासी भवानीपुर वार्ड नं. 5, आजाद सिंह, पिता स्व. छतीश प्रसाद सिंह, निवासी मनोहरपुर वार्ड नं. 11 और नीरज कुमार सिंह, पिता लाल बहादुर सिंह, निवासी नागरा जमालपुर टोला, वार्ड नं. 8 शामिल हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी पुलिस जिला नवगछिया (भागलपुर) के अंतर्गत आते हैं. 

तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जिनमें दो देशी मास्केट (22 इंच), एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस (.315 बोर), एक कारतूस का खोखा, एक भुजाली, एक तलवार और एक गड़ासा और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों को सही-सलामत भवानीपुर थाना, नवगछिया को सौंप दिया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये अपराधी संगठित गिरोह के माध्यम से इलाके में कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस द्वारा इनके अपराधिक इतिहास और नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

Editor's Picks